आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत, पति-पत्नी झुलसे, खेत में हुआ हादसा - Khulasa Online आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत, पति-पत्नी झुलसे, खेत में हुआ हादसा - Khulasa Online

आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत, पति-पत्नी झुलसे, खेत में हुआ हादसा

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के दूधवाखारा थाना के गांव गिनड़ी पट्टा लोहसना की रोही के खेत में शुक्रवार दोपहर बारिश के दौरान झोपड़े पर आकाशीय बिजली गिरने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं, पति और पत्नी बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को डीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया और पति-पत्नी का इलाज शुरू किया। पुलिस के अनुसार, अस्पताल में गांव के अमित कस्वां ने बताया कि गिनड़ी पट्टा लोहसना निवासी रामकुमार महला (42), सुमन महला (40), सुरेश कस्वां (21) और लक्ष्मी कस्वां (22) शुक्रवार को खेत में निनाण करने गए हुए थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। तभी चारों जने खेत में बने झोपड़े में जाकर बैठ गए। घटना के समय सुरेश और लक्ष्मी की मां और घायल रामकुमार की बेटी भी खेत में मौजूद थे, जो झोपड़े के बाहर बैठे थे। इसी दौरान झोपड़े पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे झोपड़े में बैठे रामकुमार और सुमन बुरी तरह झुलस गए। वहीं, सुरेश और लक्ष्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद झोपड़े के बाहर बैठी सुरेश की मां ने अपने बड़े बेटे को कॉल कर घटना की जानकारी, जिसने अपने गांव में अपने चाचा अमित कस्वां को घटना के बारे में बताया। अमित तुरंत पिकअप लेकर खेत में पहुंचा। जहां से चारों को पिकअप में लेकर डीबी अस्पताल पहुंचा, जहां मौजूद डॉक्टरों ने सुरेश और लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर झुलसे रामकुमार व सुमन का इलाज शुरू किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26