
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना लूणकरणसर में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।






राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना लूणकरणसर में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है जिसमें राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर का नाम मेजर पूर्ण सिंह राजकिय महाविद्यालय करने हेतु ज्ञापन सौंपा है। मैजर पूर्ण सिंह हमारे लुणकरणसर के स्थानीय भी है ओर देश के लिए शहीद हुए है मैजर पूर्ण सिंह हम सब के लिए एक पर प्रेरणा का श्रोत है उन्होंने सन 1965 मे पाकिस्तान से लोहा लेते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया आज युवापिढी कहीं ना कहीं ऐसे महापुरुषों को भुलती जा रही है इसलिए ये जरूरी है कि महाविद्यालय का नाम उनके नाम हो अगर इस पर अमल नहीं किया गया तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सर्व समाज को साथ मे लेकर करेगी बङा आन्दोलन ।
विधान सभा अध्यक्ष पवन बारठ,उपाध्यक्षभवानी सिह राठौङ,भाईचारा कमेटी के तहसील अध्यक्ष
कालुराम डेलु,देहात अध्यक्ष अजय सिंह इंदा,विधानसभा सचिव उमेद सिंह राठौड़,तहसील मंत्री फतेह सिंह,तहसील देहात सचीव बजरंग सिंह राठौड़ ,तहसील सचिव महेंद्र सिंह राठौड़, बाईसा रा कमेटी तहसील सचिव सरदारा राम भाट, श्रवण सिंह भाटी ,दीवान सिंह चौहान ,कुलदीप बिश्नोई ,भवानी सिंह भाटी, ओम सिंह सिसोदिया ,बीरबल राम मीणा, प्रेम कुमार मेघवाल आदि समस्त मुख्य पदाधिकारी रहे मौजूद।


