
संदिग्ध परिस्थिति में बच्ची की मौत, दफनाए शव को निकलवाया बाहर, होगा पोस्टमार्टम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो दिन पूर्व दो साल की बच्ची की मौत के मामले में अब परजिनों ने सवाल उठाए है। जिनको लेकर परिजनों ने बच्ची की मौत को संदिग्ध परिस्थतियों में होने का अंदेशा जताया है। जिसके बाद दफनाए गए शव को वापस बाहर निकलवाया गया है। अब इस शव को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर जांच होगी। इस सम्बंध में बच्ची के परिजनों ने रिपोर्ट देते हुए आंशका जताई की उनकी बेटी की मौत सदिंग्ध परिस्थितियों में हुई है। बता दें कि बच्ची के माता-पिता पश्चिम बंगाल के रहने वाले है और बीकानेर में किराये के घर में रहते है साथ ही यहीं पर मजदूरी करते है। शव को निकलवाने के लिए परिजनों ने बकायदा मजिस्टे्रट के सामने गुहार लगाई और आदेश के बाद शव को बाहर निकलवाया गया है। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट होगी।


