
डूंगर कॉलेज में युवक पर तानी पिस्तौल, जान से मारने की दी धमकी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। डूंगर कॉलेज में बुधवार को हुई मारपीट की घटना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यह मुकदमा व्यास कॉलोनी थाने में राजेरा निवासी विजयपाल गोदारा ने दर्ज करवाया है। परिवादी ने राकेश, सीताराम कंस्वा, पवन विश्रोई, साजिद भुट्टा, मनरूप विश्रोई, अमीर समेजा समेत चार-पांच अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर में वह अपने चचेरे भाई खेतीलाल गोदारा के साथ कॉलेज आया और अपनी बाईक पार्किग में खड़ी कर रहा था। इस दौरान आरोपी मौके पर पहुंचे और उससे शराब के लिए रुपए मांगे। जब उसने पैसे के लिए मना किया तो आरोपियों ने मारपीट और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। आरोप है कि एक युवक ने उसकी जेब से रुपए निकाल लिए। जब उसने विरोध किया तो आरोपी पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
