‘टॉक विद बीएमआर’ में आज कॉमेडियन मुकेश सोनी व उनकी पूरी टीम, हर किरदार पर खुलकर की चर्चा, देखें वीडियो

‘टॉक विद बीएमआर’ में आज कॉमेडियन मुकेश सोनी व उनकी पूरी टीम, हर किरदार पर खुलकर की चर्चा, देखें वीडियो

लॉयन न्यूज, बीकानेर। ‘टॉक विद बीएमआर’ में आज के एपिसोड में मेहमान के तौर पर उपस्थित रहे कॉमेडियन मुकेश सोनी व उनकी पूरी टीम। इस दौरान ‘टॉक विद बीएमआर’ यूट्यूब के चैनल के संपादक बृजमोहन रामावत वे कॉमेडियन मुकेश सोनी व उनकी टीम के सदस्यों से खुलकर बातचीत की। साथ ही मुकेश सोनी ने बताया कि कोरोना काल में जब पूरे देश की जनता अपने-अपने घरों में कैद थी, उस समय उन्हें यह आइडिया आया कि राजस्थानी भाषा में कॉमेडी वीडियो बनाकर अपने-अपने घरों में कैद लोगों के जीवन में खुशी लाने का प्रयास किया जाए। धीरे-धीरे यह प्रयास सफल हो गया। अब लाखों में इनके फॉलोअर्स है, जो इनके द्वारा बनाये राजस्थान भाषा व राजस्थानी कल्चर से जुड़े वीडियो को देखते है। कॉमेडियन मुकेश सोनी व उनकी टीम के सदस्यों का वीडियो का काम शुरू करने से पहले का जीवन कैसा था और वो क्या काम करते थे, इस बारे में खुले मंच पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे एक-दूसरे का जुड़ाव हुआ। अब सब मिलकर कैसे काम करते हैं, इस बारे में भी खूब लंबी चर्चा हुई। इस चर्चा को देखने के लिए आज शाम चार बजे ‘टॉक विद बीएमआर’ यू-ट्यूब चैनल पर जाईए और इस वीडियो को अंत तक देखिये। हंसी-ठिठोली में शूट हुए इस इंटरव्यू को देखकर खूब सारा आंनद आने वाला है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |