
जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, लूणकरणसर के युवक सहित तीन लोगों की मौत







खुलासा न्यूज नेटवर्क। लोकेश बोहरा । सीकर में पिकअप और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक एनआरआई सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में पिकअप सवार तीन युवक भी घायल हुए हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन पिचक गए और उनमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। पुलिस ने सभी को निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। मामला फतेहपुर का है। हादसा गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर हुआ। हादसे में इटियोस कार में सवार दो दोस्तों फारूख (50) पुत्र इस्माइल निवासी लूणकरणसर, रिकी शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी लुधियाना, पंजाब (एनआरआई) और पिकअप ड्राइवर सीकर के रहने वाले रफीक (54) पुत्र रहमान की मौत हो गई। पिकअप सवार समीर (20) पुत्र मनवर, सउद (25) पुत्र याकूब और शोएब (26) पुत्र शौकत घायल हो गए। तीनों सीकर के रहने वाले हैं। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में फंसे घायलों को निकालकर हॉस्पिटल लेकर गए। शवों को मोर्चरी में रखवाया। घायलों ने बताया कि हाईवे पर एक होटल के पास पिकअप के पीछे का टायर फट गया और बैलेंस बिगडऩे पर सामने से आ रही कार से भिड़ गई।
