
निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, मुख्यमंत्री की रोजगार गारंटी योजना के पेम्पलेट पैरों तले कुचले






बीकानेर। एक तरफ जहां राज्य सरकार आमजन को राहत के लिए कई योजनाओं को शुरु कर रखा है जिससे आमजन को सरकारी सहायता से राहत मिल सके। वहीं दूसरी ओर निगम प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत कैंप के दौरान दिये जाने वाले पैम्पलेंटों की दुरुगति कर रखी है। पैम्पलेटों को पैरों में फैंक दिये गये है कोई भी उनको उठाने की कोशिश नहीं कर रहा है। निगम में चल रहे राहत कैंप के दौरान देखने में आया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो लगे पैम्पलेट नीचे जमीन पर बिखरे पड़े है जिस पर कर्मचारी जुते चप्पल लेकर घुम रहे है प्रदेश के मुख्यमंत्री की अगर कदर इस तरह से होती है तो वो क्या आमजन को राहत पहुंचायेंगे। ये पैम्पलेट ऐसे ही खराब हो रहे है जबकि इन पेम्पलेटों पर सरकार को करोड़ों रुपये खर्च किया है कि इन से मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही राहत के बारे में आमजन को सूचना मिल सके इस लिये इन पेम्पलेटों का प्रयोग किया जाता है लेकिन इन पेम्पलेटों को निगम में पैरों तले कुचला जा रहा है।


