बिजली बचत और गेस आधारित उद्योगों को बढावा देने पर हुई चर्चा - Khulasa Online बिजली बचत और गेस आधारित उद्योगों को बढावा देने पर हुई चर्चा - Khulasa Online

बिजली बचत और गेस आधारित उद्योगों को बढावा देने पर हुई चर्चा

बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा रिको से संबंधित समस्याओं एवं बिजली बचत के उपायों पर चर्चा का आयोजन किया गया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने रिको के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह को रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में बिजली समस्याओं एवं कई सडकों के टूट फूट होने की समस्याओं से अवगत करवाया और शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण का निवेदन किया | रिको वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि 3 अगस्त जयपुर में होने वाली गेस आधारित उद्योगों के लिए कोंफ्रेंस आयोजित की जा रही है इसमें उद्योग संघ के सदस्यों को शामिल होने का निवेदन किया गया | साथ ही उद्योगों के लिए प्रोजेक्ट लोन और अन्य लोन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी | बीकानेर जिला उद्योग संघ के विद्युतीय सलाहकार एम एस फगेरिया ने औद्योगिक इकाइयों में पावर फेक्टर, सोर ऊर्जा एवं बिजली बचत पर गहन जानकारी प्रदान की | तत्पश्चात बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा रिको के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी एवं उद्योग संघ के वित्तीय सलाहकार एम.एस. फगेरिया का सम्मान किया गया | इस अवसर पर नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू, सुभाष गुप्ता, सुशील बंसल, हरिकिशन गहलोत, विमल चोरड़िया, निर्मल पारख, किशनलाल बोथरा, शिवरतन पुरोहित, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, कुंदन मल बोहरा, अशोक गहलोत, महावीर दफ्तरी, विकास पारख, विपिन मुसरफ, कमल राठी एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक भागीरथ कुमावत आदि उपस्थित हुए |
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26