Gold Silver

बीकानेर: ऐ भाई, जरा देख के चलो…गड्ढे हैं हर राह पर

बीकानेर। बारिश के कारण शहर की सड़कें बदहाल हैं। मुख्य मार्गों से गली-मोहल्लों तक बनी सड़कों पर जगह-जगह डामर उखड़ गया है। कंकर -पत्थर निकल आए हैं। कई सड़कों पर आधा फीट तक गहरे व कई फीट चौड़ाई लिए गड़ढे बन चुके हैं। गड्ढों के कारण लोगों का सड़कों से निकलना दूभर बना हुआ है। इनमें पानी भरने और रात के समय रोड लाइटों के बंद रहने से सड़कों से निकलना खतरनाक बना हुआ है। रोज कई लोग सड़कों पर बने गड्ढो के कारण गिरते-पड़ते बचते निकल रहे हैं। संबंधित विभाग एक बार भी इन गड्ढों को अस्थायी रूप से भरवाने का प्रयास भी नहीं कर रहा है। मुख्य मार्गों पर सुबह से रात तक यातायात का भारी दबाव रहता है। ऐसे मार्गों पर बने गड्ढों से रोज हजारों वाहन हिचकोले खाते निकल रहे हैं। भुट्टा चौराहा से कीर्ति स्तंभ रोड, अंबेडकर सर्कल के पास, वाणिज्य कर विभाग के पास, अग्रसेन सर्कल के पास, गजनेर रोड पेट्रोल पंप के पास, कोठारी अस्पताल के पास, फोर्ट डिस्पेंसरी के आगे, राजकीय मुद्रणालय रोड, गोगागेट आयुर्वेद चिकित्सालय से परशुराम मंदिर की ओर रोड सहित गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर, श्रीरामसर, तिलक नगर आदि कई स्थानों पर सड़कों की िस्थति बदहाल है।

Join Whatsapp 26