Gold Silver

चौखूटी पुलिया रोड पर बनाई सीसी सड़क

बीकानेर, । जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा चौखूटी पुलिया रोड पर सीसी सड़क का निर्माण करवा दिया गया है।
विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने बताया कि बरसाती पानी का निकास नहीं होने के कारण यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिला कलेक्टर द्वारा इसे दुरुस्त करवाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद नगर निगम द्वारा यहां नाले को दुरुस्त करवाया गया और बाद में पीडब्ल्यूडी द्वारा 30 लाख रुपए की लागत से यह कार्य करवा दिया गया। इससे आमजन का आवागमन सुलभ हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा शहर में 10 करोड़ रुपए की लागत से नॉन पेचेबल सड़कों का कार्य करवाया जा रहा है। इसी श्रंखला में यह कार्य किया गया है।

Join Whatsapp 26