
बीकानेर पार्टनर बनाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी







बीकानेर। पार्टनर बनाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में बाना गांव के रहने वाले अन्नाराम जाट ने राकेश माली पुत्र पूनम चंद,किशनालाल,राजेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मलकीसर नहर के पास 15 मई की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों से उसकी जान पहचान है। जिसके चलते उसने आरोपियों से काम में पार्टनर बनाने की बात हुई। पार्टनर बनाने के नाम पर आरोपियेां ने प्रार्थी से 4 लाख रूपए ले लिए। जिसके बाद भी आरोपियों ने उसे पार्टनर नहीं बनाया तो प्रार्थी ने पैसे वापस मांगेे। जिस पर आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
