Gold Silver

नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों को बिहार से किया दस्तयाब

बीकानेर। नाबालिग लड़की का बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार छह जून को परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें बताया कि उसकी नाबालिग बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दोनों को बिहार से दस्तयाब किया। आरोपी बितुकुमार उम्र 20 साल निवासी बिहार द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाना पाया जाने पर आरोपी को 12 जुलाई को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी बितुकुमार नोखा में एक फैक्ट्री में काम करता था तथा पीडि़ता भी कभी-कभी फैक्ट्री में आती जाती थी। आरोपी ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर बिहार ले गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

Join Whatsapp 26