
एटीएम मशीन को रुपए सहित पुलिस ने किया बरामद, लेकिन आरोपी अभी पकड़ से दूर







बीकानेर। लाखों रुपए सहित एटीएम मशीन तोड़ ले जाने के मामले में नोखा पुलिस सफलता हाथ लगी है, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है । नोखा पुलिस टीम ने एटीएम मशीन को रूपए सहित बरामद कर लिया है। यह एटीएम मशीन सीकर के अजीतगढ़ से बरामद की गयी। इस सम्बंध में 10 जुलाई केा पीएनबी बैक के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें कि बीती रात को नोखा तहसील रोड़ पर गोपालराम नाई की दुकान में पीएनबी का एटीएम लगा हुआ था। जिसमें करीब दस लाख रूपए थे। रात के समय में अज्ञात लोग बोलेरो लेकर आए और एटीएम मशीन तोड़कर ले गए। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई ओर जिले मे ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गयी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों और व्यक्तिगत सूचना के आधार पर बोलेरो गाड़ी और आरेापियेां को पता लगाया गया। इस सम्बंध में जानकारी मिलने पर सीकर पुलिस को एक्टिव किया गया। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। जिस पर पुलिस टीम ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद नोखा लाकर एटीएम मशीन को तकनीकी साधनों से चैक किया तो रूपए पूरे मिले। इस दौरान गाड़ी में से लोहे की बड़ी रॉड, कट्टर, लोहे की सांकल, पत्थर, अलग-अलग नम्बरों की प्लेटे भी मिली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना में उपयोग ली गई बोलेरो भी जयपुर से चुराई हुई थी। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।
