Gold Silver

नेशनल हाईवे पर पलटी कार, दुर्घटना में चारों सवार सुरक्षित

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रही एक कार तेज स्पीड के चलते पलट गई। कार जोधासर झंझेऊ के आगे गुंसाईसर फांटा की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस कार में चार लोग सवार थे और जयपुर से बीकानेर की ओर जा रहे थे। सुबह ये कार काफी स्पीड में होने के कारण पलट गई। कई बार पलटते हुए कार कच्ची सड़क पर जा गिरी और अंत में कार उलट गई। कार चला रहे चालक सहित चार लोग उलट चुकी कार से ही बाहर निकले। कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहां खड़े कई लोगों ने मिलकर कार को सीधा किया। हालांकि, कार वापस चलने की स्थिति में नहीं थी। ऐसे में बीकानेर से दूसरी कार मंगवाई गई। जिसके बाद वे दूसरी कार में सवार होकर बीकानेर पहुंचे।

Join Whatsapp 26