इसी महीने होंगी यूआईटी-बोर्ड में नियुक्तियां!

इसी महीने होंगी यूआईटी-बोर्ड में नियुक्तियां!

खुलासा न्यूज। कांग्रेस ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जातिगत वोटबैंक को साधने और टिकटों को लेकर होने वाली मारामारी कम करने के लिए 2 मास्टर स्ट्रोक प्लान किए हैं। जातिगत वोट बैंक साधने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की नेशनल टीम में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अलावा राजस्थान के 4 और बड़े नेताओं का शामिल किया जाएगा। यह चारों राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी), जिसका पुनर्गठन किया जा रहा है। इस कमेटी में पायलट महासचिव होंगे। उनके अलावा केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी भी खडग़े की नेशनल टीम में शामिल होंगे। इसके अलावा नीरज डांगी एआईसीसी में शामिल किए जाएंगे। इनके नामों की घोषणा इसी महीने में कर दी जाएगी। इन मौजूदा राज्यसभा सांसदों के अलावा दो पूर्व सांसदों भंवर जितेंद्र सिंह और रघुवीर मीणा व दो पूर्व विधायकों मोहन प्रकाश और धीरज गुर्जर को भी खडग़े की नेशनल टीम में जगह मिलने की संभावना है।

 

इसी महीने होंगी यूआईटी-बोर्ड में नियुक्तियां

 

कांग्रेस इस बार चुनावों से दो-ढाई महीने पहले ही विधायक बनने के उम्मीदवारों की घोषणा करना चाहती है। ऐसे में पार्टी टिकट मांगने वाले प्रभावशाली नेताओं में करीब 60-70 नेताओं-पदाधिकारियों को इन यूआईटीज और बोर्ड में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाकर खुश करना चाहती है। हाल ही में इसी तरह 25-30 नेताओं को जिलाध्यक्ष बना दिया है। इससे न केवल वे लोग चुनाव में ज्यादा मेहनत के साथ जुटेंगे बल्कि पार्टी के समक्ष टिकट मांगने वालों की भीड़ भी स्वत: ही कम होगी तो टिकट देने के चयन में आसानी रहेगी। ऐसे में यह नियु्क्तियां जल्द करने पर काम चल रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |