
झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को पकड़ा





बीकानेर। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई व्यास कॉलोनी पुलिस ने की है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली की गली नम्बर तीन के तिलक नगर में झगड़ा हो गया। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मकान के पीछे बने प्लॉट में एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से अवैध पिस्टल मिली। जिस पर पुलिस टीम ने नगरासर के रहने वाले महेन्द कुमार को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया।
