Gold Silver

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, जाने कब तक हो सकते है चुनाव

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज सकता है। प्रदेश में इस साल छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियों दाखिले के साथ ही शुरू हो गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। संभवत: अगस्त में छात्रसंघ चुनाव कराने पर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहमति के बाद जल्द ही चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है। इधर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में फिर असमंजस की स्थित देखने को मिल रही है। राजस्थान विश्वविद्यालय में अभी पीजी में सेमेस्टर परीक्षाएं भी शुरू नहीं हुई हैं। वहीं, यूजी में प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है। ऐसे में अगर छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होती है तो विश्वविद्यालयों को चुनाव कराने में पिछली वर्ष की तरह मशक्कत करनी होगी। पिछले साल भी विश्वविद्यालयों में कोर्स अधूरा था और प्रवेश प्रक्रिया के बीच चुनाव की घोषणा हो गई थी। इस मामले में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है। जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे छात्रसंघ चुनाव में सीधे तौर पर भाजपा से संबद्ध एवीबीपी और कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई को सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।

 

Join Whatsapp 26