
बीकानेर: सीबीईओ ने राजकीय स्कूल का किया निरीक्षण, कई शिक्षक मिले अनुपस्थित





बीकानेर। नोखा की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जसरासर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय स्कूल सुबह 7:30 बजे बंद मिला तथा एक भी शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं मिला। निरीक्षण के समय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रार्थना प्रारम्भ करवाई। इस सम्बन्ध में संस्था प्रधान व समस्त स्टाफ को नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा राउमावि झाडेली, राप्रावि दिखनादी नाडी झाडेली, राप्रावि मेघवालो का मोहल्ला झाडेली, राप्रावि उडसर कैंप का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अध्यापक दैनिक डायरी, कक्षा शिक्षण, ई-कक्षा कक्ष व डायल फ्यूचर के अन्तर्गत बच्चों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया तथा एमडीएम व मुख्यमंत्री बालगोपाल दुग्ध योजना का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उडान योजनान्तर्गत बालिकाओं को सेनेटरी नैपकीन वितरण की स्थिति को देखा और शिक्षा विभाग के प्रवेशोत्सव एवं हाउस होल्ड सर्वे सम्बन्धी निर्देश दिये गए।
