
साइबर ठगों के जाल में फंसा युवक, हजारों रुपए निकाले, पुलिस ने करवाये रिफण्ड






खुलासा न्यूज, बीकानेर। साइबर ठगों द्वारा लगातार ऑनलाइन के अलग-अलग तरीको से फ्रॉड कर लोगों को ठगी के जाल में फंसाया जा रह है। ऐसा ही ताजा मामला बीकानेर जिले के व्यास कॉलोनी के रहने वाले महेन्द्र दत्त के साथ हुआ। जब उसके फोन पर एक फोन आया और प्रलोभन देकर दो रूपए ट्रांजेक्शन करने को कहा। जब परिवादी ने दो रूपए भेज दिए तो ठग ने परिवादी के खाते से करीब 27 हजार रूपए धोखाधड़ी से फ्रॉड कर निकाल लिए। जिसके बाद परिवादी ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत साइबर टीम को सूचना दी। सूचना के साथ ही साइबर टीम एक्टिव हुई और पैसे को होल्ड करवाए और आज 25 हजार रूपए वापस रिफण्ड करवाए है।


