
अवैध नशे पर बीकानेर पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में छतरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने गश्त के दौरान सतासर से घड़साना सड़क पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक बोलेरो आती हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस टीम ने गाड़ी को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी मेंं प्लास्टिक के कट्टो में करीब 30 किलो अवैध डोडा मिला। पुलिस ने छतरगढ़ के 3 आरजेड़ी निवासी कालूराम पुत्र भिंयाराम को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


