Gold Silver

मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौच का आरोप

 

महाजन. कस्बे के समीपवर्ती जैतपुर निवासी एक युवक ने जातिसूचक गाली-गलौच करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नो नामजद व 6 अन्य के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। हैड कांस्टेबल सुरजाराम साहू ने बताया कि जैतपुर निवासी जयदेव पुत्र ख्यालीराम मेघवाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह गांव के पास  बने जोहड़ किनारे वह बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव के जयसिंह, ओमप्रकाश, सुंदर, करणीसिंह, मुकेश, विक्रमसिंह, पारथ, सिद्धान्त, रूपेंद्र व 6 अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सभी लोगो के हाथ मे तलवार, पिस्तौल व लाठियां थी। आरोपियों ने एकराय होकर परिवादी के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। शोर-गुल सुनकर अनिल व सलीम खां मौके पर भागकर आये और परिवादी को छुड़ाया। आरोपियों ने बीच-बचाव करने आये युवकों के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने जाते समय जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच लूणकरणसर सीओ नोपाराम भाखर कर रहे है।

Join Whatsapp 26