
सात जनों ने मिलकर युवक को लाठियों से बुरी तरह से पीटा






बीकानेर। नोखा के तालरिया बास में खेत के विवाद को लेकर सात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक कुछ लोगों ने उसका खेत हड़पने के लिए उस पर जानलेवा हमला किया,
पीडि़त शिवराज ने बताया कि वो मनीष बिश्नोई के साथ 26 जून 2023 को सुबह अपने खेत रोही पारवा स्थित में काम कर रहे थे। इतने में पूर्व तैयारी के साथ गांव के ही भंवर लाल, जितुराम, ओम प्रकाश, मदन लाल, मनोजकु मार, सुरेश, सम्पतलाल बिश्नोई गोदारा एक साथ होकर जबरदस्ती उसके खेत में घुस आए, जिनके हाथों में लाठियां थी, सभी ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार कर मारपीट शुरू कर दी। मनीष ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की।
पीडि़त ने आरोप लगाया कि उनमें से एक व्यक्ति ने उसकी जेब से मौका पाकर बीच हजार रुपए जबरदस्ती छीन लिए और मनीष की जेब से भी एक मोबाइल जबरदस्ती छीन लिया। सभी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर अबकी बार इस खेत की तरफ मुंह किया तो जान से मार देंगे और अगर हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तो इसका अंजाम भी बहुत बुरा होगा।
फिलहाल नोखा थाने के थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ ने रिपोर्ट दर्ज कर उस पर मामला दर्ज किया है। और बताया कि जांच के बाद ही मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले की जांच की जा रही है।


