पुलिस ने हिरण शिकार को तुरंत पकड़ा - Khulasa Online पुलिस ने हिरण शिकार को तुरंत पकड़ा - Khulasa Online

पुलिस ने हिरण शिकार को तुरंत पकड़ा

खाजूवाला। ग्राम पंचायत पहलवान का बेरा के चल 1 पीकेडी में हिरण शिकार का मामला सामने आया है। मामला सामने आते ही पूगल पुलिस व वन विभाग की टीमें सक्रिय हो गई और तीन घंटे में तुरंत प्रभाव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से अखिल भारतीय जीव रक्षा सभा को सूचना मिली कि पूगल क्षेत्र में हिरण का शिकार हुआ है। इस पर वन विभाग के उपवन संरक्षक छतरगढ़ व पूगल पुलिस को सूचना दी गई। मंगलवार को पंजाब के सुनील बिश्नोई ने हिरण शिकार से संबंधित फोटो भेजे तथा शिकार करने वाले व्यक्ति की फोटो, वीडियो व आधार कार्ड की फोटो प्रति भी भेजी। इसमें शिकार करने वाले व्यक्ति का नाम मेव खां पुत्र मीरू खान 1 पीकेडी वार्ड नंबर 8 पहलवान का बेरा बीकानेर का पता है। इस व्यक्ति ने हिरण का शिकार किया है। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। इस पर पूगल पुलिस की टीम व छतरगढ़ उप वन संरक्षक वन विभाग दिलीप सिंह राठौड़, सत्तासर रेंजर जयसिंह चौधरी, दंतौर रेंज अधिकारी सुरेंद्रपाल मीणा, बेरियांवाली रेंजर मोहनलाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मौके पर हिरण शिकार की पुष्टि होने पर आरोपी मेव खां व एक अन्य आरोपी करीम खां को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने पर जीव रक्षा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र तर्ड और खाजूवाला बिश्नोई समाज अध्यक्ष प्रशांत बिश्नोई, पूगल थानाधिकारी विकास बिश्नोई और वन विभाग की टीम ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26