
बीकानेर में इस जगह बनेगा सेंट्रल पार्क, स्विमिंग पूल की होगी सुविधा






बीकानेर. जोड़बीड आवासीय योजना में अब चरणबद्ध रूप से सड़क, पानी सहित आवश्यक सुविधाओं के विकास कार्य होंगे। योजना की पेराफेरी में सघन पौधारोपण होगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को न्यास अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि न्यास की ओर से विकसित जोड़बीड़ आवासीय योजना में स्वस्थ पर्यावरण मुहैया कराने के दृष्टिकोण से पेराफेरी में सघन पौधारोपण करवाया जाएगा। दो पंक्ति में वृक्षारोपण होगा, साथ ही योजना में सड़क ,पानी बिजली सहित समस्त मूल बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने दूसरे चरण में यहां सेंट्रल पार्क, क्लब हाउस, ओपन जिम , प्ले ग्राउंड, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं जैसी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए । न्यास अभियंताओं को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भिजवाने को कहा गया है। साथ ही जिन प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया गया है, उनके कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिला कलक्टर ने रविंद्र रंगमंच और टाउन हॉल में आधुनिक तकनीक और आवश्यकता के अनुसार रिनोवेशन, लाइटिंग, साउंड आदि के भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।


