
बीकानेर: उधार दिए रुपए वापस मांगे तो की मारपीट



बीकानेर। उधार दिए रुपए मांगने पर युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी रामपुरा बस्ती निवासी ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि भुट्टा बास निवासी अंकल उर्फ रफीक ने 18 हजार रुपए मांगे थे, जोवद ने दिए लेकिन वापस मांगने पर प्रार्थी के साथ अंकल उर्फ रफीक और हमीद ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की है।

