
बीकानेर: वॉक पर निकलीं महिला-युवती पर कुत्तों का हमला





बीकानेर। कुत्तों ने एक महिला और युवती पर हमला बोल दिया। दोनों को सड़क पर गिरा दिया। फिर नोंच खाया। घटना मंगलवार पवनपुरी क्षेत्र की है। हादसे में दोनों को चोटें आईं हैं। ये पूरी घटना सामने एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पवनपुरी कॉलोनी के सेक्टर चार में एक युवती और एक महिला टहलने निकली थी। सामने से आ रहे आवारा कुत्तों ने पहले भौंकना शुरू किया। इनमें एक कुत्ते ने युवती पर सामने से हमला कर दिया। साथ की महिला ने उसे बचाने का प्रयास किया। तभी दूसरी तरफ से एक और कुत्ता आया। इसने युवती के कपड़े दांत में पकड़कर खींच लिए। इससे महिला असंतुलित होकर गिर पड़ी।उसे पहले से पकड़कर बचाने की कोशिश कर रही महिला भी उसके साथ ही सड़क पर औंधे मुंह गिर गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |