
गहलोत बोले- लोग पूछते है पैसा कहां से आ रहा है…






खुलासा न्यूज। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सारे काम ऐतिहासिक हो रहे हैं। लोग पूछते है कि इतने कामों के लिए पैसा कहां से आ रहा है। मैं कहता हूं कि पैसा आ रहा है वित्तीय प्रबंधन से। हमारे शानदार वित्तीय प्रबंधन से पैसा आ रहा है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर ही नहीं जिलों में भी काम हो रहे है। जिलों में लोग कहते है कि पहली बार इतने काम हो रहे है। केवल विधानसभा में घोषणाएं ही नहीं हो रही है। घोषणाएं लागू भी हो रही हैं। लोग आश्चर्य जताते है कि इतने कामों के लिए पैसा कहां से आ रहा है। पैसा आ रहा है वित्तीय प्रबंधन से। हमारे शानदार वित्तीय प्रबंधन है हमारा, उससे पैसा आ रहा है औऱ विकास के काम हो रहे हैं। जयपुर गोविंद देव जी मंदिर कॉरिडोर बनाने के लिए हमने 100 करोड़ रूपए अलग से दिए हैं। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर यह कॉरिडोर बनकर तैयार होगा।


