
अब एसपी ने इस थाने का थानेदार बदला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला में दलित युवती से रेप व मर्डर के बाद जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार थानों में स्टाफ बदला जा रहा है। जहां पहले खाजूवाला थाने के पूरे स्टाफ का तबादला किया गया। वहीं, आज छत्तरगढ़ थानाधिकारी का भी तबादला किया गया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने शाम को आदेश जारी कर छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू को डीएसटी में लगाया है, वहीं भादू की जगह हंसराज लूणा को छत्तरगढ़ थानाधिकारी लगाया है। जानकारी के अनुसार जल्द ही पुलिस महकमे में बड़े बदलाव दिखने को मिलेंगे।


