तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल - Khulasa Online

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील के हरीयासर बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण हुई कि बाइक टैंकर के निचे फस गई व लगभग 100 मीटर तक घसीटती गई है जिससे बाइक में आग लग गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लूणकरणसर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। टाइगर फोर्स के सदस्यों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान बुधराम गंवारिया (21) शेरपुरा हाल एक सीएचडी का रहने वाला है। जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं बडेरण निवासी खादीम खा (17) घायल हुआ है। पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। औऱ टैंकर को जब्त कर लिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26