Gold Silver

अपहरण कर मारपीट करने के मामले में ईनामी बदमाश गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर गाड़ी छीन ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दंतौर पुलिस ने की है। दरअसल, घड़साना नई मंडी , रोजड़ी निवासी नत्थुराम पुत्र भगवान सहाय ने 7 जुलाई 2022 को मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 5 जुलाई को जानकर के साथ गाड़ी किराये पर लेकर किसी से रूपए लेने के लिए 66 आरडी टोल नाका के पास गए। जहां पर आरोपियों ने उसे गाड़ी में डालकर ले गए ओर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने परिवादी से गाड़ी की चाबी छीन ली और जबरन दस हजार रूपए फोन से ट्रांसफर करवा लिए। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और करीब 10 माह से फरार 5 हजार के इनामी दिनेश भादू पुत्र धुडाराम को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है।

Join Whatsapp 26