सीओ सिटी दीपचंद का विदाई समारोह आयोजित - Khulasa Online सीओ सिटी दीपचंद का विदाई समारोह आयोजित - Khulasa Online

सीओ सिटी दीपचंद का विदाई समारोह आयोजित


खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीओ सिटी पद से स्थानांतरण होने पर आरपीएस दीपचंद सहारण का भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में सर्व समाज ने विदाई समारोह आयोजित किया। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेधर ने बताया कि दीपचंद सारण आज बीकानेर के सभी वर्गों के लोग जिसमें राजनीतिज्ञ, वकील, डॉक्टर, व्यवसाय, विद्यार्थी, कांग्रेस, भाजपा, समाजिक संगठनों के लोगों ने दीपचंद सहारण का अभिनंदन और विदाई समारोह में बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

सीआई सुरेंद्र प्रजापत ने कहा की डिप्टी साहब ने बीकानेर में रहते हुए सभी वर्गों को साथ सामंजस्य बिठाकर शानदार कार्य किया। डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य ने कहा की बीकानेर में लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखने में दीप चंद सहारण ने शानदार भूमिका निभाई। एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा की ऐसे अधिकारी ने सब को साथ लेकर बिना भेदभाव के कार्य किया। इस अवसर पर भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत और बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र प्रजापत ने सहारण को साफा पहनाकर सम्मानित किया। पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और कांग्रेस नेता सलीम भाटी, साजिद सुलेमानी बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन कुलदीप शर्मा ने सीओ सिटी को शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया, एडवोकेट संजय रामावत बीपीएचओ जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद, लक्ष्मण राघव, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, होटल व्यवसायी गोपाल अग्रवाल, अरुण जैन, भवानी जोशी, नरसिंह सेवग ने सीओ दीपचंद को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। साथ ही सभी आगंतुकों ने दीपचंद सारण को पुष्प मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत भाजपा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट कुलदीप शर्मा,लक्ष्मण राघव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलीम भाटी,कांग्रेस नेता साजिद सुलेमानी,बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी, होटल व्यवसाई और समाजसेवी गोपाल अग्रवाल, बीकानेर नमकीन भंडार के संस्थापक श्रीनिवास अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, श्रवण बोबरवाल, अर्जुन कुमावत,राजेंद्र जालप, अरुण जैन, नर्सिंग सेवग, अजय खत्री, एडवोकेट संजय रामावत, एडवोकेट संदीप स्वामी, इमरान खान कायमखानी, एडवोकेट विजयपाल बिश्नोई, सुनील शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26