
कुलपति के नाम विश्वविद्यालय में छात्रों ने सौंपा ज्ञापन,ये की ये मांग






खुलासा न्यूज,बीकानेर। विभिन्न मांगो को लेकर आज महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में छात्रों ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस सम्बंध में छात्र नेता भवानी तंवर ने बताया कि विश्वविद्यालय में लम्बे समय से हम पंाच सूत्री मांगो को लेकर प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज ज्ञापन सौंपा गया है। तंवर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन मांगो पर गौर करने के बजाय टालमटोल ही कर रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है कि छात्रावास को सुचारू रूप से चालू करवाया जावे,स्वस्थ्य व ठंडे जल की व्यवस्था की जावे,विभाग में नियमित रूप से साफ सफाई हो,सेनेटरी पेड़ मशीन उपलब्ध हो साथ ही एडमिशन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जावे। तंवर ने बताया कि हमारी मांगो पर समय रहते अगर कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे। इस दौरान छात्र प्रतिनिधि मनीष सियाग,अब्दुल हक,सुनील देहडू,दिनेश जल,वीना,इंन्द्र विश्नोई,सुरेश,राकेश सहित अनेक छात्र मौजूद रहें।


