
मौसम विभाग ने फिर दिया अलर्ट, तीन दिन होगी झमाझम बारिश






जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से तेज अंधड़, बारिश ने कोहराम मचाया है। रविवार को जोधपुर, जैसलमेर में 80-90 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आए अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं बीकानेर, डूंगरपुर, नागौर, कोटा, अजमेर सहित आस-पास के जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बीकानेर में महज दो घंटे में 72.8 मिमी बरसात हुई। इस दौरान ओले भी गिरे। वहीं फलौदी में 36.8 व जोधपुर में 10.4 मिमी बरसात हुई। डूंगरपुर में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, साथ ही खूब ओले भी गिरे। हालात यह हो गए है कि लोग तेज अंधड़ के साथ हो रही बारिश के चलते जहां थे वहीं खड़े रह गए। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। साथ ही एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होगा। बैक-टू-बैक बन रहे सिस्टम के असर से अगले तीन दिन पूरे प्रदेश में तेज बरसात, तेज अंधड़ (70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार) की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। वहीं अगले तीन दिन उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़, मेघगर्जन, बरसात के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।


