इस अनुभवी खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान, गुजरात के खिलाफ फाइनल होगा आखिरी आईपीएल मैच - Khulasa Online इस अनुभवी खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान, गुजरात के खिलाफ फाइनल होगा आखिरी आईपीएल मैच - Khulasa Online

इस अनुभवी खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान, गुजरात के खिलाफ फाइनल होगा आखिरी आईपीएल मैच

इस अनुभवी खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान, गुजरात के खिलाफ फाइनल होगा आखिरी आईपीएल मैच

नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास का एलान कर दिया है। रायुडू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार (28 मई) को फाइनल मैच से ठीक पहले संन्यास की घोषणा की। रायुडू ने ट्वीट करते हुए अपने दोनों टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस को धन्यवाद कहा। रायुडू ने यह भी कहा कि इस बार वह अपने फैसले को नहीं बदलेंगे। अंबाती रायुडू ने ट्वीट में लिखा, ”दो बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, आठ फाइनल, पांच ट्रॉफी। उम्मीद है कि आज रात छठी ट्रॉफी मिलेगी। यह एक शानदार सफर रहा है। मैंने यह फैसला किया है कि आज रात होने वाला फाइनल मैच आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मैंने इस टूर्नामेंट में खेलने का आनंद हमेशा उठाया। आप सभी का शुक्रिया।” चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायुडू को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है। वह 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के सदस्य थे। इसके अलावा जब चेन्नई सुपरकिंग्स 2018 और 2021 में विजेता बनी थी तो वह धोनी के साथ थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26