Gold Silver

बारिश के कारण सडक़ पर बाइक सहित बुजुर्ग फिसलकर जा गिरा नाले में

बीकानेर। शहर में दो तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से सडक़ों पर पानी भर गया जिससे वाहन चालक लगातार फिसल रहे है जिससे चोटिले होकर पीबीएम पहुंच रहे है। ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग बाइक सहित फिसलकर सीधा नाले में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पलाना हाल वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी पोकरराम कड़वासरा मोटर साइकिल पर घर जा रहा था। अचानक उनकी बाइक फिसलने से पाबूबारी के बाहर व नाले में गिर गये।

Join Whatsapp 26