Gold Silver

एक ही बारिश में शहर की सडक़ों पर भरा पानी,निगम प्रशासन की खुली पोल, देखे वीडियों

बीकानेर। मानसून अभी दूर है लेकिन बिना मानसून के पिछले तीन दिन से बीकानेर शहर में लगातार बारिश व आंधी आ रही है जिससे पूरे शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के कई ऐसे नीचले इलाके है जहां पर पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सबसे बड़ृी अस्पताल के जनान अस्पताल के पास, बीकेसीईएल ऑफिस के सामने,एलएम मालावत लैब व सुजानदेसर, मेडिकल कॉलेज चौराहा, सरकारी प्रेस के आगे फोर्ट डिस्पेंसरी, मेजर पूर्णसिंह सर्किल, बंदरा बास परशुराम मंदिर के आगे, कोठारी अस्पताल के आगे सहित शहर के कई नीचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। अगर अभी ये हालात है तो आगे मानसून के मौसम में शहर की हालत और ज्यादा बेदत्तर हो जायेगी। पानी भरने का मुख्य कारण सडक़ों का निर्माण सही तरीके से नहीं होने के कारण पानी भरा जा रहा है। पीबीएम अस्पताल के हालात और ज्यादा बेदत्तर है क्योकि पिछले कई महिनों से पीबीएम में सीवरेज का काम चल रहा है जो कभी चलता है कभी नहीं चलता जिससे आमजन व मरीजों को कठिनाईयों का सामान करना पड़ रहा है। धीमी गति से काम चलने के कारण मरीजों को बहुत परेशान है कारण काम के चलते जगह जगह बरसात का पानी भर गया है।

Join Whatsapp 26