वॉट्सऐप में 15 मिनट तक एडिट हो सकेंगे मैसेज

वॉट्सऐप में 15 मिनट तक एडिट हो सकेंगे मैसेज

खुलासा न्यूज। वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज अब 15 मिनट तक एडिट हो सकेंगे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को इसका ऐलान किया। ये फीचर यूजर्स के लिए रॉल आउट होना शुरू हो गया है। अगले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स को ये फीचर मिल जाएगा। एडिट करने के लिए मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना पड़ेगा। इसके बाद मैन्यू में आए एडिट ऑप्शन पर क्लिक कर मैसेज में चेंज किया जा सकेगा। मैसेज के साथ में ‘एडिटेड’ भी लिखा दिखाई देगा, जिससे मैसेज पाने वाले व्यक्ति को पता चल जाए कि इसमें बदलाव हुआ है। हालांकि, इसमें हुआ बदलाव दिखाई नहीं देगा।

 

वॉट्सऐप बोला- यूजर्स का चैट पर कंट्रोल बढ़ेगा

वॉट्सऐप ने कहा कि जब आप मैसेज में कोई गलती कर दें या आपका मांइड चेंज हो जाए तो आप अपना मैसेज एडिट कर सकेंगे। इससे ग्रामर की गलतियां ठीक हो सकेंगी और मैसेज में एक्सट्रा इन्फोर्मेशन जोड़ी जा सकेगी। इससे यूजर्स का उनकी चैट पर कंट्रोल बढ़ेगा। पर्सनल मैसेज, कॉल्स और मीडिया की तरह एडिट हुए मैसेज भी एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन से सुरक्षित रहेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |