
बीकानेर: गाड़ी व दुकान के तोड़े शीशे, जेब से निकाले रुपए






बीकानेर। दुकान में घुसकर अभद्रता करने और दुकान के शीशे तोड़ देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली थाने में पूगल रोड़ निवासी पूनमचंद कुम्हार ने भूपेन्द्र व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 मई को दोपहर 12 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए और उसके साथ गाली गलौच करने लगे। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान उसकी जेब से करीब 1500 रूपए निकाल लिए और परिवादी की गाड़ी,दुकान के शीशे तोड़कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


