बीकानेर के इस जगह पर जंगली जानवर का भय बना

बीकानेर के इस जगह पर जंगली जानवर का भय बना

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सिंचित खेती बढऩे के कारण क्षेत्र में लगभग भूमि तारबंदी में घिर चुकी है। ऐसे में क्षेत्र में जंगली जानवरों का मूवमेंट आबादी क्षेत्रों के आस पास बढ़ रहा है। इसी दौर में क्षेत्र में कई बार तेंदुए के मूवमेंट की अफवाहें भी उड़ रही है लेकिन अधिकतर जगहों पर जांच में तेंदुए की बजाए जंगली बिल्ली का होना पाया जाता है। इसी प्रकार क्षेत्र के गांव बरजांगसर में ईश्वरराम सिहाग के खेत में एक जंगली बिल्ली ने पड़ी लकडिय़ों के ढ़ेर में अपनी गुफा बनाई है एवं उसमें बच्चों को जन्म भी दिया है। ईश्वरराम सहित आस पास के खेतों के किसान परिवार दहशत में है व अपने छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर आतंकित है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जानवर की आवाज मानव बच्चे की तरह है। ये मादा जगंली बिल्ली दूर से देखने पर तेंदुएं जैसी लगी तो ग्रामीणों एवं खेत मालिक ने दूर से वीडियों बनाया है वन विभाग अधिकारियों एवं वन्य पशु विशेषज्ञों से वीडियो की पुष्टि की तो उसमें इस जानवर को जंगली बिल्ली के रूप में चिन्हित किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ के रेंजर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि यह पशु सामान्य रूप से इंसानों एवं बड़े पशुओं के लिए खतरनाक नहीं है और खेतों में चूहों, खरगोशों आदि का ही शिकार करता है। लेकिन प्रजनन काल में मादा बिल्ली द्वारा अपने बच्चों पर खतरा मान कर किसी पर हमला भी किया जा सकता है। ऐसे में इन्हें छेड़े बिना ही इनके जंगली वातावरण में रहने दिया जाए यही सही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |