Gold Silver

बीकानेर: अनियंत्रित होकर पलटी कार, कार में सवार पिता-पुत्री सहित 3 घायल

बीकानेर। गांव जसरासर के पास शनिवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार पिता-पुत्री सहित तीन लोग घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे कार ड्राइवर ने गंभीर हालत में घायलों को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद स्टाफ ने तीनों का इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आई पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। अस्पताल में घायल बताया कि वह अपनी तीन वर्षीय बेटी और पड़ोस के 13 वर्षीय बच्चे को लेकर गांव से जसरासर कोई सामान लेने आ रहा था। जसरासर-सरदारशहर सड़क का काम चल रहा है, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी गई, जिससे कार में सवार दो जाने घायल हो गए।

Join Whatsapp 26