
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या के मामले मे 6 जनो को पकडा






बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में 15 मई को अलसुबह लाठियों से पीट-पीट कर एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। मामले की जांच कर रहे लूणकरणसर सीओ नोपाराम भाखर ने बताया कि हत्या के मामले में लालचंद, भागीरथ, जगदीश, अकबर, खेतपाल व विनोद को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी आरोपियों को 21 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। भाखर ने बताया कि लूणकरनसर के खोखराणा निवासी जाकिर 25 पुत्र बाबू खां का जसवंतसर गांव में किसी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सोमवार सुबह वह अपने साथी रोझां निवासी सज्जाद के साथ कार में युवती से मिलने पहुंचा था। युवती से मिलने के बाद वापस आते समय युवती के घरवालों ने उन्हें बीच-रास्ते में रोक कर लाठियों से मारपीट की, जिससे जाकिर एवं सज्जाद गंभीर घायल हो गए। पुलिस दोनों को महाजन सीएचसी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने जाकिर को मृत घोषित कर दिया।
