Gold Silver

कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की इलात के दौरान हुई मौत

श्रीगंगानगर। कार चालक की ओर से बाइक को पीछे से टक्कर मारने से घायल की इलाज के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई। सदर पुलिस ने कार के चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से कार चलाकर हादसा करने तथा गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इसकी जांच हैड कांस्टेबल धर्मवीर कस्वां को दी गई है। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल कस्वां ने बताया कि तीन जी छोटी निवासी 30 वर्षीय जसवीरसिंह मजहबी सिख पुत्र बलजिंद्रसिंह की 16 मई की सुबह 9:30 बजे मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित छाबड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा 14 मई की शाम को करीब 6:30 बजे पदमपुर रोड पर बीएसएफ कैंपस से आगे पुलिया के मोड़ पर हुआ। जसवीरसिंह चिनाई मिस्त्री था और 9 ए गांव से एक मकान की शटरिंग खोलकर वापस अपने घर को आ रहा था। पीछे आ रही एक कार के चालक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर घायल जसवीरसिंह को हादसा करने वाली कार के चालक ने जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल को उसी रात रेफर किए जाने पर परिजनों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज श्रीगंगानगर के सामने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां मंगलवार सुबह घायल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर कार के चालक 9 पीएलएस निवासी सुखचैनसिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक युवक अविवाहित था। गांव में शाम को अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।

Join Whatsapp 26