
अभी थोडी देर मे जारी होगा आठवीं बोर्ड का रिजल्ट






बीकानेर। शिक्षा विभाग से जुड़े प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल्स के 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का आठवीं बोर्ड का रिजल्ट बुधवार सुबह पौने बारह बजे घोषित होगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला शिक्षा निदेशालय में रिजल्ट की साइट को शुरू करेंगे। रिजल्ट के साथ ही स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मार्कशीट भी मिल सकेगी।
शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/ पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस साइट पर ही पांचवीं-आठवीं टैब होगा। इसी टैब पर क्लिक करने से रिजल्ट खुल जाएगा। फिलहाल आठवीं बोर्ड का रिजल्ट होगा।
पूर्व में जहां आठवीं बोर्ड परीक्षा में कोई भी स्टूडेंट फैल नहीं होता था, लेकिन पिछले सत्र से फेल करने का प्रावधान लागू हो गया। इस बार भी स्टूडेंट्स फेल हो सकते हैं। सप्लीमेंटरी भी होगा। परीक्षा परिणाम में किसी को नंबर और प्रतिशत नहीं मिलेंगे, बल्कि ग्रेड दी जाएगी। ग्रेड से ही पता चलेगा कि स्टूडेंट्स कितने मार्क्स तक पहुंचा है। सप्लीमेंटरी आने वाले स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देना होगा।


