Gold Silver

मादक पदार्थों की रोकने के लिए पुलिस अब छात्रों को बनाएगी हथियार

बीकानेर. नशाखोरी व मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अब छात्रों व युवाओं को हथियार बनाएगी। पुलिस और शिक्षा विभाग मिलकर नशे के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश स्टूडेंट्स अगेंस्ट ड्रग्स प्रोजेक्ट लाए हैं, जिसे पूरे रेंज में सख्ती से लागू करने की योजना है। प्रोजेक्ट का मसौदा तैयार कर रेंज के चारों पुलिस अधीक्षकों सहित शिक्षा विभाग के निदेशक को भिजवा दिया गया है।

पुलिस विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो बीकानेर रेंज में युवा वर्ग में नशा बढ़ रहा है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पुलिस की सख्ती के बावजूद बेखौफ मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। बीकानेर रेंज में वर्ष 2021 से वर्ष 2023 अप्रेल तक 2317 प्रकरण दर्ज कर 4206 लोगों को पकड़ा गया। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में 1238 आरोपियों की उम्र 15 से 25 साल के बीच रही। चिंता का मूल कारण भी यही है।

यह टीम निभाएगी प्रभावी भूमिका
स्कूल-कॉलेज एवं विवि स्तर पर स्टूडेंट्स अगेंस्ट ड्रग्स की टीम बनेगी। टीम में स्कूल के मेधावी विद्यार्थी, टीचर शामिल हो सकते हैं। इन टीमों को पुलिस, समाजसेवी, डॉक्टर आदि प्रशिक्षित करेंगे। टीमें स्कूल के अंदर नशे या उससे संबंधित गतिविधियों पर निगाह रखेगी। अघोषित रूप से एक मुखबिरी तंत्र विकसित करके नशा करने वालों और सप्लायर की पहचान करेगी।

Join Whatsapp 26