बीकानेर सहित इन जिलो मे चलेगी आंधी - Khulasa Online बीकानेर सहित इन जिलो मे चलेगी आंधी - Khulasa Online

बीकानेर सहित इन जिलो मे चलेगी आंधी

जयपुर। राजस्थान में शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया है। रविवार को भी राजधानी में बादलवाई रही। चक्रवाती तूफान मोखा ने हवाओं का रूख प्रभावित किया है। इसके कारण शनिवार को शेखावाटी और बीकानेर में तेजी से मौसम पलटा खाया। यहां 4 बजे के आसपास तूफानी बारिश हुई। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हल्की बूंदाबांदी और आंधी देखने को मिली तीन घंटे में यहां होगी बारिश आएगी आंधी

 

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है। इससे तापमान में भी मामूली गिरावट आएगी। इस समय पाकिस्तान से आ रही हवाओं के कारण मौसम का पूरा रूख बदला हुआ था। तीन महीने से गर्मी में सर्दी का एहसास कराने वाले पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही पूरा राजस्थान का असली मौसम दिखाई दिया।अलर्ट नंबर 1

नागौर, जयपुर , चूरू, बीकानेर , जैसलमेर, दौसा, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी अपेक्षित हवा की गति 25-35Kmph / हल्की वर्षा होने की संभावना है ।

अलर्ट नंबर 2

नागौर, जयपुर , जयपुर शहर , दौसा, करौली , सवाई माधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी अपेक्षित हवा की गति 25-35Kmph / हल्की वर्षा होने की संभावना है

अलर्ट नंबर 3

नागौर, जयपुर , जयपुर शहर , दौसा, करौली , सवाई माधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी अपेक्षित हवा की गति 25-35Kmph / हल्की वर्षा होने की संभावना है

48 घंटे में बदल जाएगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर मौसम केन्द्र ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले तीन-चार दिन प्रदेश के कई संभाग में मौसम बदल जाएगा। 48 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आएगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी चलेगी। बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, टोंक, बाड़मेर और श्रीगंगानगर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार आंधी की चेतावनी जारी की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26