डीसी सर इस सडक़ पर भी गौर फरमाईयें, वाहन चालकों ने आम सडक़ को बना दिया है पार्किग स्थल, आने जाने वाले को हो रही है परेशानी, देखे वीडियों

डीसी सर इस सडक़ पर भी गौर फरमाईयें, वाहन चालकों ने आम सडक़ को बना दिया है पार्किग स्थल, आने जाने वाले को हो रही है परेशानी, देखे वीडियों

बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने शहर में हो रहे अतिक्रमणों को टूट कर पड़े हुए है आये दिन अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही कर शहर को सुंदर बनाने में लगे हुए है लेकिन फिर भी कुछ सडक़ों पर आज भी अतिक्रमणा व वाहनों चालकों ने अपना स्थाई अड्डा बना लिया है। हम बात कर रहे है तुलसी सर्किल से अम्बेडकर ओर जाने वाली सडक़ वाहन चालकों ने सडक़ के दोनों तरफ अपने अपने वाहन खड़े कर देते है जिससे 80 फूट की सडक़ पर चलने के लिए सिर्फ 30 फूट ही रास्ता मिल रहा है जिससे दिन में कई बार वाहन चालक आपस में टकरा कर हादसे के शिकार हो रहे है। सैकड़ों कार चालक दुपहिया चालक अपने वाहन सडक़ पर तीतर बीतर तरीके से खड़ा करते है। क्योकि जो व्यावासयिक प्रतिष्ठान है उन्होंने पार्किग नहीं बना रखी है जिससे यह समस्या सामने आ रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |