प्रशासन ने पानी के टैकरों की दरे तय की, एक हजार ली. पानी का टैकर आपको इतने रुपये मे मिलेगा, - Khulasa Online प्रशासन ने पानी के टैकरों की दरे तय की, एक हजार ली. पानी का टैकर आपको इतने रुपये मे मिलेगा, - Khulasa Online

प्रशासन ने पानी के टैकरों की दरे तय की, एक हजार ली. पानी का टैकर आपको इतने रुपये मे मिलेगा,

बीकानेर । नहरबंदी के कारण पानी की किल्लत होने पर आमजन को पानी के टैंकर मंगवाने पड़ सकते हैं। ऐसे में लूट-खसोट ना हो, इसके लिए प्रशासन ने पानी के टैंकर की दर तय कर दी है। पांच किमी तक की दूरी पर 1000 ली. पानी का टैंकर 110 रुपए में मिलेगा। पूर्ण नहरबंदी के कारण जून के प्रथम सप्ताह तक शहर में एक दिन छोडक़र और गांवों में दो से तीन दिन में पेयजल सप्लाई होगी। ऐसे में लोगों को घरों में पानी के टैंकर डलवाने पड़ सकते हैं। पानी सप्लाई करने वाले ट्यूबवेल संचालक मनमानी वसूली ना कर सकें, इसके लिए प्रशासन ने पानी के टैंकर की दर तय की है। पांच किमी तक 1000 ली. पानी का टैंकर मंगवाने पर 110 रुपए देने होंगे। उससे ज्यादादूरी पर प्रति किमी 22 रुपए अलग से देने होंगे। प्रशासन ने जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 63 प्राइवेट नलकूप और ग्रामीण इलाकों में 50 डिग्गियां चिह्नित की हैं। आवश्यकता पडऩे पर इनका अधिग्रहणकर जरूरतमंद लोगों तक पानी पहुंचाया जाएगा।इनकी होगी सुचारू पेयजल व्यवस्था की जिम्मेवारी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल वितरण व्यवस्था के लिए ग्राम स्तर की समिति बनाई गई हैं जिसमें सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी को शामिल किया गया है। उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है जो ग्राम विकास समिति के पेयजल प्रकरणों का निस्तारण करेगी। जल भंडारण के लिए पीएचईडी के जेईएन, विकास अधिकारी, संबंधित पटवारी और बीट कांस्टेबल कोपाबंद किया जा चुका है। जिला स्तर पर शिकायतों का समाधान करने के लिए पीएचईडी ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।आमजन को पेयजल सप्लाई करने के लिए रिजर्वायर भरे जा चुके हैं। आमजन को पानी के लिए परेशान नहीं होने देंगे। पूर्ण नहरबंदी में कटौती के मुताबिक पेयजल सप्लाई किया जाएगा। घरों में पानी के टैंकर मंगवाने की दर तय कर दी है, जिससे कि मनमानी वसूली ना की जा सके। नहरबंदी को देखते हुए पानी का अपव्यय ना करें। – भगवतीप्रसाद कलाल, कलेक्टर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26