Gold Silver

दुकान में गैस सिलेंडर कर रहा था रिफिल, डीसी ने मारा छापा

बीकानेर। शहर के गंगाशहर इलाके के गोपेश्वर बस्ती में आज उस समय हडक़ंप मच गया जब संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने एक दुकान में हो रहे सिलेडर रिफल पर छापा मार कर करीब 15 सिलेडरों को जब्त किया है। जिसमें घरेलू 10 थे वे बाकी व्यावसाहिक सिलेडर थे। मिली जानकारी के अनुसार गोपेश्वर बस्ती के माली समाज भवन के पास एक दुकान के बाहर एक युवक  सिलेडरों में गैस रिफल कर रहा था। तभी उसधर से गुजर रहे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने छापा मारकर उनको जब्त कर लिये है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। खबर लिख्ेा जाने तक कार्यवाही चालू थी।

Join Whatsapp 26