
ऐसा क्या हो गया कि वीसी के दौरान संभागीय आयुक्त हो गये नाराज, प्रशासन के हाथ पांव फूले






श्रीगंगानगर। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने मंगलवार को प्रशासन के साथ हुई वीसी में घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई है।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर रसद विभाग ने दोपहर बाद शहर में चार जगह कार्रवाई कर वाणिज्यिक संस्थानों से 12 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए। मंगलवार सुबह महंगाई राहत कैम्पों की तैयारियों को लेकर हुई वीसी में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि जिले में पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री और वाणिज्यिक संस्थानों पर घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
डीएसओ राकेश सोनी के अनुसार जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी के निर्देश पर टीम गठित की। टीम में शामिल ईओ संदीप गौड़, ईआई पूजा अग्रवाल, सरोज व धर्मपाल ने चार संस्थानों पर दबिश दी। इसमें पुरानी आबादी स्थित मुकेश होटल में तीन घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग होते मिले।
बस स्टैंड के आसपास और नेहरू पार्क इलाके में भी दबिश दी गई। नेहरू पार्क के पास डाइट रेस्टोरेंट पर तीन, वैष्णो ढाबे पर पांच और देशी चाय थड़ी पर एक घरेलू गैस सिलेंडर मिला। इन 12 सिलेंडरों को जब्त कर गगन गैस एजेंसी के सुपुर्द किया है। गैस का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कलेक्टर के समक्ष इस्तगासा दायर किया जाएगा। डीएसओ सोनी के अनुसार जिले में अगले दिनों में इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।


