
पूर्व सीएम कांग्रेस में शामिल हुए, दो दिन पहले छोड़ी थी भाजपा






पूर्व सीएम कांग्रेस में शामिल हुए, दो दिन पहले छोड़ी पार्टी
भाजपा छोड़ चुके कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए। रविवार को उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। वे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई नेताओं से मिले थे। शेट्टार ने शनिवार देर रात भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।


